
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बीच संघ के 20 सूत्रीय मांग पत्र पर वार्ता
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
लखनऊ ,प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोखले मार्ग लखनऊ व उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बीच संघ के 20 सूत्रीय मांग पत्र पर वार्ता हुई जिसमें बिलिंग काउंटरों से हटाये गए संविदा कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, श्री आदर्श कौशल
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड रहीम नगर लेसा लखनऊ, श्री जितेन्द्र केसरवानी,अवर अभियंता डेलापीर बरेली, श्री नीरज पवार,अवर अभियंता डी डी पुरम बरेली के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने, हटाए गए संविदा कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने, दुर्घटना के शिकार कर्मचारियों के उपचार में आए खर्च का भुगतान कराने, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को दुर्घटना हित लाभ देने सहित अन्य बिंदुओं पर बात हुई जिसमें प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा उक्त समस्याओं के समाधान हेतु मौखिक आश्वासन दिया गया, जिसके उपरांत संगठन पदाधिकारियों द्वारा समस्याओं के समाधान न होने पर दिनांक 22 नवम्बर 2022 से प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गोखले मार्ग लखनऊ पर होने वाले धरना प्रदर्शन को मजबूती के साथ करने का आवाहन किया गया। वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद,
प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन, प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव, प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रदीप शुक्ला, राजेन्द्र सक्सेना आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे। इसी के साथ आज बारहवें दिन भी बरेली में मुख्यअभियंता कार्यालय पर क्रमिक अनशन जारी रहा.