
पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओ ने बढ़ाई ठंड ,निकले स्वेटर, जैकेट, गर्म कपडे
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। बुधवार को धूप से मिली राहत रही। लेकिन बृहस्पतिवार को मौसम का मिजाज बिगड़ गया। धूप निकलने के बाद भी ठंड शुरू हो गई। लोगो ने स्वेटर जैकेट निकल ली। पहाड़ों से आ रही सर्द हवा का साथ पाकर और अधिक हो गई है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग से जारी बुलेटिन में शुक्रवार को दिन में हल्की धूप की उम्मीद जताई गई है।
आंचलिक मौसम अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. जेपीगुप्ता के मुताबिक पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा से चल रही हवा पहाड़ों के बादलों को लेकर मैदान में प्रवेश कर रही है। सर्द हवा से नमी का स्तर सौ फीसदी तक पहुंच गया है। वहीं, सूरज पर बादलों का पहरा होने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया है कि शुक्रवार को दिन में कुछ देर के लिए हल्की धूप खिलने और फिर सर्द हवा चलने की बात कही है।
डॉ. गुप्ता ने हफ्ते भर तक तापमान में गिरावट आने और तीन दिन बाद फिर बादल छाए रहने की आशंका जताई है।