
जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने शुक्रवार देर शाम पंचायत समिति एवं एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया।
ब्यूरो चीफ विनोद सैन
कठूमर अलवर __जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने शुक्रवार देर शाम पंचायत समिति एवं एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किय।और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।जिला कलेक्टर ने स्वच्छता कॉन्प्लेक्स सभी ग्राम पंचायतों में बनवाने और व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के कार्य में प्रगति लाने और 20 दिवस में भुगतान करने को विकास अधिकारी यशवंत शर्मा निर्देशित किया। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने एक ग्राम विकास अधिकारी से फोन पर बात की ।और जवाब से असंतुष्ट होकर चार्ज सीट देने के निर्देश दिए।। जिला
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति में एमएलए लैंड , नरेगा कार्य आदि की प्रगति की समीक्षा की और लम्बित कामो जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने एम बी को खाली रखने पर नाराजगी व्यक्त की। वही लेखाकार को बैंक खातों को कम करने के निर्देशित किया। इसके बाद जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत बड़ौदाकान में जनसुनवाई की। इस मौके पर बड़ौदा कान सरपंच विरमा देवी , ग्राम विकास अधिकारी शशि शर्मा, पूर्व सरपंच मांगीलाल गुर्जर वह फरियादी मौजूद थे।जिला कलेक्टर ने ग्राम पंचायत उपखंड मुख्यालय कठूमर में साफ सफाई, स्वच्छता कॉन्प्लेक्स की नियमित सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए तथा पंचायत समिति में खाली पड़े जगह पर गार्डन एवं अन्य सुविधाएं विकसित करने का निर्देश विकास अधिकारी को दिए। इस मौके पर कठूमर सीएचसी में मोर्चरी के प्रस्ताव बनाने को भी निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मौजूद पूर्व चेयरमैन सतीश चौधरी ने जले हुए प्लास्टिक कचरा निस्तारण करने की मांग की। और कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा नगर रोड पर पोस्ट ऑफिस के लिए 36 साल से खाली पड़ी ग्राम पंचायत की जगह को वापस हैंड ओवर कराने की मांग की इस मौके पर जिला कलेक्टर ने नरेगा कार्यों में 100 दिवस का काम एक व्यक्ति को दिलाने, कठूमर में एक स्वच्छता कॉन्प्लेक्स और बनाने की निर्देशित किया।
जिला सरकार जिला कलेक्टर ने सरकारी कार्यालय को निर्माण के लिए जगह देने हो तुम भामाशाह को प्रेरित करने के लिए विकास अधिकारी एवं सरपंच को कहा । इस मौके पर जिला कलेक्टर ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भी हालचाल जाने। निरीक्षण के दौरान एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर, तहसीलदार, एसएसओ सुरेश सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।