
उत्तरप्रदेश का पहला आइसक्रीम प्लांट का शुभारंभ यूपी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। प्रदेश सरकार के दुग्ध मंत्री ने शुक्रवार को पराग डेयरी करेली करगैना में प्रदेश में पहला प्लांट का
शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि अन्य जगह पराग के प्लांट पर बरेली से आइसक्रीम की पूर्ति की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी हो इसके लिए 76 लाख गायों, भैंस का कृतिम गर्वाधान कराया जाएगा। उन्होंने पहली बार प्रदेश में डेयरी विश्व शिखर सम्मेलन नोएडा में
कराया गया था। विश्व भर में भैंस की जगह गाय ज्यादा पाली जाती हैं।भैसों में मुर्रा नस्ल भैंस का सीमन दिया जाएगा। वह भैंस 20 लीटर तक दुग्ध देगी। वहीं कृत्रिम सीमन के द्वारा गाय बछिया को जन्म देगी। किसानों को पशुओं के पालने का सही लाभ मिले इसको लेकर सरकार प्रयास में लगी है। वहीं मदरसों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार जांच में लगी है। अवैध मदरसों पर कार्यवाही की जाएगी। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होगा।