
सीबीगंज क्षेत्र के पस्तौर छेत्र में मलेरिया एवं डेंगू जांच शिविर का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली, इनरव्हील क्लब आफ ग्लोरी प्लस के सहयोग से सीबीगंज क्षेत्र के पस्तौर छेत्र में मलेरिया एवं डेंगू जांच शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश मुख्य मंत्री योगी
आदित्यनाथ जी एवम स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक के निर्देशानुसार जिला अधिकारी श्री शिव कांत द्विवेदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बलबीर सिंह एवं नोडल अधिकारी एन यू एच एम बरेली डॉक्टर अशोक कुमार के दिशानिर्देश में डॉक्टर मधु गुप्ता की उपस्थिति में किया गया इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट एवं जेड पी सी हेल्थ डॉ मधु गुप्ता द्वारा मलेरिया एवं डेंगू रोग के विषय में विस्तार पूर्वक बताया एवम इसके होने पर बरती जाने वाली सावधानियों जैसे सप्ताह में कूलर फूलदान पशु पक्षियों के बर्तन को साफ करें ,खिड़की पर जाली लगाए एवम मच्छरदानी का प्रयोग करे पुराने टायर डिस्पोजल एवम कबाड़ में पानी जमा न होने दें पानी की टंकी एवम पानी के बर्तन को पूरी तरह ढक कर रखेंनाली एवम गमलों में पानी जमा न होने दें मच्छर के काटने से बचे एवम पूरे बाजू के कपड़े पहनें आदि के विषय में भी आम जनमानस को विस्तृत रूप से बताया गया एवम चौधरी राम भरोसे स्कूल में डेंगू रोग से
सावधानियों के प्रपत्र भी बच्चो को बांटे गए तथा बताया गई कि हमे अपने आसपास साफ सफाई बनाकर रखनी है ताकि ये मच्छर न पनप सके एवम बीमारियों से बचे रहे,एवम ज्यादा परेशानी होने पर नजदीकी स्वस्थ्य केंद्र सीबी गंज में आकर तत्काल अपनी जांच करवाए तथा पूर्ण इलाज प्राप्त करे तथा
संजय पुंडीर नगर निगम इंस्पेक्टर द्वारा लगातार फॉगिंग करवाई जा रही है ताकि डेंगू एवम मलेरिया से बचा जा सके इस अवसर पर श्रवण कुमार लैब टेक्नीशियन द्वारा डेंगू एवं मलेरिया की जांचे की गई एवं हिरदेश कुमार फार्मेसिस्ट द्वारा मरीजों को दवाओं का वितरण किया गया तथा मनमोहन सिंह,भारती
स्टाफ नर्स और एएनएम रजनी दुर्वेश जयश्री द्वारा लोगों को साफ सफाई के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं इनरव्हील क्लब ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा कमलेश वैश्य रश्मि सिंह रीना एवं अर्चना मीना संजना रजनी डॉक्टर रुचि जौहरी अंजू माधवी ज्योति आदि का विशेष सहयोग रहा.