
सी बी गंज छेत्र के लेबर कॉलोनी में इनर व्हील पार्क का उद्घाटन
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली, इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से सी बी गंज छेत्र के लेबर कॉलोनी में इनर व्हील पार्क का उद्घाटन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य
अतिथि श्रीमती रेनू अग्रवाल इनर व्हील चेयरमैन डिस्ट्रिक्ट 311 एवम डॉक्टर अशोक कुमार नोडल अधिकारी एन यू एच एम बरेली साधना त्यागी प्रेसिडेंट बरेली के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया एवम स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया गया मेले में श्रवण कुमार लैब टेक्नीशियन द्वारा लोगों की जांचें की गई एवं हिरदेश कुमार फार्मेसिस्ट द्वारा दवाओं का वितरण करके आम जन मानस को लाभान्वित किया
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की चार्टर प्रेसिडेंट एवं जेड पी सी हेल्थ डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा पार्क के महत्व के विषय में बताया एवम व्यायाम करने से होने वाले फायदों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया तथा बताया की हमें व्यायाम को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बना लेना चाहिए तथा छेत्र में फैल रहे डेंगू रोग के विषय में आम जनमानस में जागरूकता संदेश दिए एवम बताया गया की हमें मच्छरों से बचाव के लिए हमे अपने घरों में गमले तथा गुलदस्ते की साफ सफाई रोजाना ही करनी चाहिए एवम जलभराव बिलकुल भी नई होने देना है तथा सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए ताकि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से लेबर कॉलोनी स्थित पार्क को गोद लिया गया एवम इनर व्हील पार्क में बैंचों का शिलान्यास एवम बच्चों के मनोरंजन हेतु बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन डॉक्टरअशोक कुमार नोडल अधिकारी एन यू एच एम बरेली डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 311 रेनू अग्रवाल पी डी सी साधना रस्तोगी चार्टर प्रेसीडेंट डॉक्टर मधु गुप्ता डिस्ट्रिक्ट एडिटर डॉक्टर नीलू मिश्र एवम प्रेसिडेंट कमलेश वैश्य द्वारा किया गया ताकि आने वाली भावी पीढ़ी खेलकूद एवम व्यायाम के माध्यम से स्वयं को रोगमुक्त तथा चुस्त दुरुस्त रह सके इस अवसर पर इनर व्हील पार्क में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया स्पून रेस म्यूजिकल चेयर एवम रेस में प्रथम स्थान पर आए अर्जुन द्वितीय स्थान पर आए शिवांग एवम तृतीय स्थान पर आए अनिकेत को पुरुस्कृत भी किया गया इस अवसर पर माधवी द्वारा एंकरिंग की गई तथा
भारती एवम सरस्वती द्वारा खेल प्रतियोगिता का सफल संचालन किया गया इनर व्हील पार्क का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग व्यक्तियों को एकांत स्थान प्रदान करना है ताकि ये लोग आराम से बैठ सके एवम स्वास्थ्य हेतु आवश्यक व्यायाम भी कर सके एवम शहर के प्रदूषित वातावरण से बचे रहे जो की मानव हित में एक सराहनीय प्रयास है मनमोहन एवम भारती स्टाफ नर्स द्वारा स्वच्छता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां भी उपलब्ध कराई गई एवं अकबर हुसैन कोऑर्डिनेटर अर्बन हेल्थ बरेली का विशेष सहयोग रहा
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा कमलेश वैश्य रश्मि सिंह मीना कपूर वैशाली संजना रजनी कंचन माधवी अंजू ज्योति आदि का विशेष सहयोग रहा.