
ग्राम पंचायत कठूमर की बैठक में कई प्रस्ताव
ब्यूरो चीफ विनोद सैन
कठूमर अलवर _ग्राम पंचायत कठूमर की बैठक सोमवार को सरपंच शेर सिंह मीणा की अध्यक्षता में तहसील के पास स्थित सामुदायिक भवन पर आयोजित की गई। बैठक में कई प्रस्ताव लिये गए।ग्राम
विकास अधिकारी श्यामसुंदर गर्ग ने बताया कि जिसमें कस्बे में पेयजल व्यवस्था हेतु पानी की टंकी का निर्माण शीघ्र करने, डीएसपी कार्यालय पुराने थाने भवन में रखने, और नगर पालिका बनने पर अस्थाई रूप से समुदायिक भवन को सहायक कार्यालयों के देने के प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये। इसके बाद एसडीएम लाखन सिंह गुर्जर को डीएसपी कार्यालय को पुराने थाने भवन में रखने के लिए को लेकर ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में बताया गया उक्त परिसर में करीब 3000 वर्ग फुट जगह है, जो डीएसपी कार्यालय के लिए पर्याप्त है।इस मौके पर श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष गुल्लू दुरेजा, मुंशी करण जाटव,
श्यामसुंदर, वीरेंद्र मेंबर, दीना मेंबर ,सुनील बजाज, गोपेश भारद्वाज ,सोमेश्वर चौधरी, श्यामा सिंह, महेश जाटव, नाहर सिंह चौधरी, हंडू राम कोली, विजय सिंह लाठकी, बबली सोनी, मोहन खंडेलवाल, नुन्नी देवी, केदार शर्मा, आदि मौजूद थे।