
फ्लाईओवर निर्माण के जाम से पूरा शहर है परेशान
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। कुतुबखाना फ्लाईओवर के जाम से हर कोई परेशान है। लोग व्यवस्था पर इल्जाम लगा रहे हैं। जिला अस्पताल गेट पर फैले कीचड़ से मरीज
तीमारदार परेशान हो रहे हैं। फ्लाईओवर शुरू होने से निर्माण कार्य होने तक होते दावे वादे करते रहे, लेकिन सब धरी की धरी रह गई 20 दिन से बिगड़ी व्यवस्थाओं से परेशान शहर के तमाम बाशिंदे अब आक्रोशित नजर आ रहे हैं। वहीं प्रशासन अगर इन बातों पर ध्यान दे तो काफी हद तक सहूलित हो सकती है।
बताते चलें कि कोतवाली से लेकर कुतुबखाना तकसड़क के दोनों ओर अतिक्रमण बदस्तूर जारी है। इसे प्रशासन चाहे तो हटा सकता है। बीते दिनों इस संबंध में हिदायत भी जारी की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने से बात नहीं बनी। लोडिंग-अनलोडिंग व्यापारियों का सामान लेकर दिन में ठेला बाजार में घुस रहे हैं, जो जाम की बड़ी वजह हैं। यह बीच सड़क कहीं भी सामान की
लोडिंग-अनलोडिंग कर रहे हैं। प्रशासन व्यापारियों को इस बात के लिए राजी कर सकता है कि लोडिंग-अनलोडिंग का काम कुछ दिनों तक रात में करें।
या फिर सुबह आठ बजे से पहले कर लें।
वहीं दुकानदार अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा करते हैं। ऐसे में, पटरी की जगह वाहन खड़े रहते हैं। प्रशासन दुकानदारों के लिए उनके मार्ग पर कोई पार्किंग की जगह उपलब्ध करा दे, तो यह समस्या भी दूर हो सकती है। पार्किंग स्थल से सौ-दो सौ मीटर पैदल जाकर दुकान पर जा सकेंगे। सभी सड़कों पर कोन के डिवाइडर लगाए जाएं। ताकि, हर कोई अपनी लेन में चले। इससे ट्रैफिक के ठसाठस होने से राहत मिल जाएगी।
सभी एंट्री प्वाइंट पर पुलिस बल तैनात किए जाएं, जो चौकस रहें। अभी ज्यादातर प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल सुस्त हो जा रहे हैं, इसी बीच किसी कार के प्रवेश कर जाने से ट्रैफिक बाधित हो रहा है।