
पंडित राधेश्याम कथावाचक जयंती मनाई गई, साहित्य ,कला ,संस्कृति के लिए कमलेश कुमार पांडे को पं. राधेश्याम कथावाचक सम्मान , पं. राधेश्याम कथावाचक भारतीय संस्कृति की धरोहर हैं- राष्ट्रीय अध्यक्ष ,इंद्रदेव त्रिवेदी
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आज सिविल लाइंस में पं. राधेश्याम कथावाचक जयंती उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ,मंडलीय उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और संगठन मंत्री वचन सारस्वत ने संभागीय कृषि और विपणन अधिकारी कमलेश कुमार पांडे को
पं. राधेश्याम कथावाचक कला, साहित्य और संस्कृति सम्मान से सम्मानित किया ।श्री पांडे को पं. राधेश्याम कथावाचक की स्मृति में स्मृति चिन्ह भेंट किया गया जो कला, साहित्य, संस्कृति का प्रतीक था।
अपने सम्मान पर कमलेश कुमार पांडे ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का आभार जताया और कला ,साहित्य ,संस्कृति के साथ समाज की सेवा में भी संलग्न रहने का संकल्प दोहराया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कहा कि पं. राधेश्याम कथावाचक मात्र बरेली के ही साहित्य, संस्कृति और कला के प्रतीक व्यक्तित्व नहीं थे बल्कि पूरे भारत और भारतीय अस्मिता के ऐसे महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने भगवान राम के आदर्श, त्याग और सेवा के गुणों को जन जन का अंग बना दिया । राधेश्याम रामायण की तर्ज आज भी हम सब लोगों को प्रेरित करती है कि कैसे एक महान व्यक्तित्व पर गुणों का गायन लोक और नाट्य शैली में किया जा सकता है ।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने किया और सभी का आभार देवेंद्र शर्मा ने व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में लवलेश पाठक, सुरेंद्र मिश्रा, अरुण कुमार शुक्ला आशुतोष बाजपेई, विशाल शर्मा, बी के तिवारी ,महेश शर्मा ,दीपक शर्मा, आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे ।