
वेटरन क्रिकेट मैच में बरेली ने अमरोहा को हराकर शानदार जीत हासिल की
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा रविवार को आर्मी ग्राउंड में अमरोहा और बरेली वेटरन टीमो के बीच मैच खेला गया। जिसमे बरेली ने अमरोहा को हराकर शानदार जीत का परचम फहराया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए बरेली की टीम ने शानदार 138 रन बनाए। जिसमें फईम शानदार बैटिंग करते हुए सर्वाधिक 34वर्णों के योगदान दिया। अमरोहा की ओर से गेंदबाजी करते हुए वजीम ने तीन विकेट लिए।
जबाब में खेलने उतरी अमरोहा की पूरी टीम 125 रनों पर ढेर हो गई। बरेली की ओर से गैंदबाजी करते हुए राहुल कपूर ने तीन वीकेट लिए।
क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें बरेली के बैटल्स क्रिकेटर ने 2 टीमें बनाकर जो मैच का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर ओपी कोहली, राहुल कपूर, फईम रजा व बीसीए के ट्रेजरार एवं वरिष्ठ क्रिकेटर शहजाद अली सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।