
अश्लील फोटो बनाकर मांगे 10 लाख रुपए, पीड़िता आत्महत्या करने को मजबूर
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। एक युवक ने युवती का अश्लीलता फोटु बनाकर वायरल करने को धमकी देते हुए उससे दस लाख रुपए की डिमांड कर दी, जिससे परेशान होकर पीड़िता आत्महत्या करने को मजबूर है। पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी कई फोटो अमन शर्मा ने अपने मोबाईल से खींच लिए और उन्हीं फोटो को एडिट कर अश्लील बना लिया। जानकारी होने पर जब उसने अमन शर्मा से बात करना बन्द कर दी तो इसके बाद आरोपी अमन शर्मा ने उसे ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग की बात जब पीड़िता ने अपने मां-बाप को बताई तो पीड़िता के माँ बाप ने अमन शर्मा को आयन्दा उससे बात न करने को कहा, लेकिन अमन शर्मा ने उसको ब्लैकमेल करना बन्द नहीं किया और ब्लैकमेल कर शादी का दबाब बनाने लगा और अक्सर उसे बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगता और पीड़िता को अक्सर मोवाईल से फोटो भेजने को ब्लैकमेलिंग कर मजबूर करता था।
अमन शर्मा की ब्लैकमेलिंग व छेड़छाड़ से तंग आकर वह डिप्रेशन में आ गई। वर्ष 2020 में उसकी शादी आशु शर्मा पुत्र आनन्द स्वरूप शर्मा सेक्टर 13 थाना थानेसर कुरुक्षेत्र हरियाणा के साथ हो गयी। उसकी शादी की जानकारी होने पर अमन शर्मा ने प्रार्थिनी को खीचे गये व मजबूर कर मंगवाये गये फोटो को एडिट कर उन्हें अश्लील बनाकर उसके पति व अन्य ससुराल वालो को भेजने की धमकी देने लगा फोटो न भेजने के ऐवज में उसको ब्लैकमेल कर 10,00,000/- रुपये की मांग करने लगा विरोध करने पर व पुलिस से शिकायत करने की बात कहने पर उसको जान से खत्म करने की धमकी देने लगा।
उसने अमन शर्मा से पुरजोर प्रार्थना की कि यह उसको शादी शुदा जिन्दगी में दखल न दे लेकिन नहीं माना और अब क़आरोपी अमन शर्मा पीड़िता के एडिट फोटो को डिलीट करने के ऐवज में 10 लाख रुपये की मांग कर आत्म हत्या करने को मजबूर कर रहा है। मांग पूरी न होने पर जान से मारने व फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है उपरोक्त अमन शर्मा की ब्लैकमेलिंग के कारण प्रार्थिनी आत्मदाह करने को मजबूर है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की माग करते हुए पीड़िता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।