
मुख्यमंत्री की जनसभा को तैयारियाें में जुटे अफसर,बरेली कालेज में सात को आ सकते है सीएम योगी आदित्यनाथ
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में कार्यक्रम के लिए बरेली कालेज का मैदान तय हो गया है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने बरेली कालेज में पहुंचकर वहां के मैदान काे जनसभा के लिए तय कर दिया हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात दिसंबर को शहर आने वाले हैं। निकाय चुनाव से ठीक पहले वह यहां की जनता को संबोधित करेंगे।
स्मार्ट सिटी सहित अन्य परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
इसके साथ ही स्मार्ट सिटी समेत अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। लखनऊ से मिले संदेश के बाद से ही अधिकारी उनके कार्यक्रम के लिए मैदान खोज रहे हैं। पीलीभीत रोड स्थित सहारा का मैदान, मनोहर भूषण इंटर कालेज का मैदान, रेलवे मैदान को देखा था। जनप्रतिनिधि मनोहर भूषण इंटर कालेज के मैदान को भी देखने गए थे।तय किया हेलीपैड, 25 हजार से अधिक की हाेगी व्यवस्था
अधिकारियों ने बरेली कालेज का मैदान देखा। वहां हेलीपैड बनाने का स्थान पर तय किया। कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक लोगों की व्यवस्था होगी। इस दौरान वन राज्य मंत्री डा. अरुण कुमार, महापौर डा. उमेश गौतम, विधायक संजीव अग्रवाल, कमिश्नर संयुक्ता समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।