
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की प्रदेश कार्य कारिणी की बैठक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली । अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बदायूँ कछला घाट स्थित ग़ोविन्द वल्लभ पंत डिग्री कालेज में आयोजित की गई।
बैठक का शुभारम्भ भगवान परशुराम, देवी सरस्वती और महामना मालवीय जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुई।बैठक में बरेली के अलावा मेरठ, बागपत, बिजनोर, मुरादाबाद, बदायूँ, पीलीभीत, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, झाँसी, फरुखाबाद आदि के राष्ट्रीय, प्रदेशीय, मंडलीय व जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष बी डी
शर्मा ने कहा कि एक जुट ब्राह्मण ही जातीय भेदभाव सहित सभी बुराइयों को मिटा सकते हैं। गांव से शहर तक संगठन को मजबूत करना होगा, दहेज प्रथा को रोकना अति आवश्यक है, सभी जिला संगठन गरीव ब्राह्मणों की सूची बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजें, जिससे उनका सामूहिक विवाह कराया जा सके।
हर ब्राह्मण की चिंता करके उसे आगे बढ़ाना ही संगठन का लक्ष्य है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र पांडे जी ने कहा कि आज माँ बाप के अधिकारों पर सकंट है, बच्चे उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हैं, श्रद्धा कांड जैसे कांड माँ बाप की अवहेलना के परिणाम हैं। आरक्षण के कारण ब्राह्मणों सहित सभी सवर्णों के युवाओं के भविष्य की दुर्गति पर विचार रखे।
पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने कहा कि ब्राह्मणों का अतीत गौरवशाली है और आरक्षण के बाबजूद ब्राह्मण युवा अपनी प्रतिभा के वल पर चमक रहे हैं।
बैठक के अंत में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। बदायूँ के जिलाध्यक्ष अवनीश भारद्वाज ने पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय पंडित रामशंकर भारद्वाज की पुण्य स्मृति में प्रतीक चिन्ह भेंट किये,आये हुये सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र उढ़ाकर सम्मानित किया गया, प्रदेश मंत्री राहुल चौवे ने बैठक में पधारे सभी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। बीच बीच में भगवान परशुराम के जयकारों से बैठक स्थल गुंजायमान होता रहा।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पंडित त्रिभुवन शर्मा और संचालन प्रदेश महामंत्री आचार्य राजेश शर्मा ने किया, कार्यक्रम में कई जिलो के सैकड़ों लोगों सम्मिलित हुए।