
दुकान पर बैठे युवक की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। सड़क किनारे एक दुकान पर बैठे व्यक्ति की अचानक हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुरा के पास नासिक महाराष्ट्र का रहने वाला प्रवीण हीरामण एक बंद दुकान के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक देखने में नशे का आदि लग रहा है। वह यहां कैसे पहुंचा इस बारे में लोग नहीं बता पाए। इंस्पेक्टर सीबीगंज सतीश कुमार नैन ने बताया कि मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर संबंधित थाने को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।