
मारिया फ्रोजन को किया गया सीज
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली । मंडल की सबसे बड़ी मीट फैक्ट्री मारिया फ्रोजन को आज अधिकारियों ने सीज कर दिया। फैक्ट्री से हो रहे प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला
लिया गया है। प्रदूषण क्षेत्राधिकारी रोहित सिंह और एसीएम 2 ने फैक्ट्री को सीज करने की कार्यवाही की है। इस एक्शन से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि राज्य सररकार अन्य अवैध मीट फैक्ट्री के
खिलाफ आगे भी बड़ी कार्यवाही कर सकती है।
Live Cricket
Live Share Market