
हारे का सहारा है खाटूश्याम हमारा है ,श्री शिरडी साई सर्बदेब में विराजमान हुए खाटू श्याम
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। श्री शिरडी साई सर्बदेब मंदिर श्यामगंज मे शनिवार को खाटूश्याम जी बिराजमान हो गए। इस अवसर पर सरबराकार
पंडित सुशील कुमार पाठक सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
वहीं सुशील पाठक ने बताया कि आज मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष एकादशी को सुबह पूजन हवन करने के साथ खाटूश्याम जी गरुण व झूलेलाल की बिधिवत स्थापना की है । जिसमे मुख्य यजमान सत्यबती पाठक, अशोक कुमार सक्सेना, संजय आयलानी ने पूजन कराया । आचार्य महेश चन्द शास्त्री रमाकांत दीक्षित ने बैदिक मंत्रो चार प्राण प्रतिष्ठा करवाई । इस अबसर पर सोनू कालरा, अन्नू जायसवाल, पीयूष खण्डेलवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मुकेश बाबू , दीपाली अग्रवाल, डाक्टर बिनोद पागरानी, प्रकाश आयलानी मनोज मूलचंदानी, गौरव आदि लोग सम्लित हुए। श्याम इच्छा तक भंडारे का आयोजन किया जाएगा।