
नागरिक सुरक्षा कोर बरैली ने 60 वे स्थापना दिवस पर वार्डन को किया सम्मानित
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर बरेली ने साथ में सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर सिटी ऑफिस इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के सभागार में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा कोर ने 2020-2021 तथा 2022 में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु तथा सामाजिक हित और नागरिक सुरक्षा कोर के प्रशिक्षण शिविरों को आयोजित करने वाले वार्ड नो को को सम्मानित किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली नगर निगम के प्रथम नागरिक उमेश गौतम
महापौर रहे जिन्होंने समस्त वर्णों को अपने हाथों से सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और सभी वाहनों से समाज हित और क्षेत्रीय समस्याओं को सुनने और निवारण करने का वचन दिया इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कोर के उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बरेली राकेश मिश्रा सहायक उप निरीक्षक शा बरेली प्रमोद डांगर के साथ सहायक उप नियंत्रक रेखा पांडे ने सभी सम्मानित होने वाले वार्डन को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की इस सम्मान समारोह में प्रभागीय वार्डन रंजीत वशिष्ठ दिनेश सिंह यादव अजय अग्रवाल उप प्रभागीय वार्डन उस्मान नियाज के साथ समस्त आईसीयू हो ओ पोस्ट वार्डन सेक्टर वार्डन सम्मानित हुए एक विशेष सम्मान हरीश बल्लभ स्टाफ ऑफिसर फायर तथा गीता शर्मा आईसीयू को पोस्ट वार्डन 2020 तथा 2021 2022 के लिए विशिष्ट कार्य और नागरिक सुरक्षा कोर के लिए किए गए योगदान से नागरिक सुरक्षा अनुभाग निदेशालय निदेशक नागरिक सुरक्षा प्रशस्ति पत्र दिया गया जिसमें डीसी नागरिक सुरक्षा बरेली ने बधाई भी दी इसके साथ ही प्रशस्ति पत्र पाने वालों में पवन कालरा हरीश कुमार भल्ला विशाल सक्सेना कमलेश वर्मा अर्चना दीक्षित गीता दोहरे नीतू द्विवेदी कमलजीत कौर रितु अग्रवाल संतोष चावला साक्षी वर्मा आदि महिला वार्ड नो को भी सम्मानित किया गया