
_विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यशाला का आयोजन
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली _ बरेली, विश्व दिव्यांग दिवस पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस एवम सोसायटी ऑफ मेंस्चरल डिसऑर्डर एंड हाइजीन मैनेजमेंट के सहयोग से विकास भवन में प्रोजेक्ट साथी कार्यशाला का भव्य
उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि सी डी ओ श्री जगप्रवेश एवम डॉक्टर शहला जमाल डॉक्टर मधु गुप्ता के कर कमलों द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया एवम नीता अहिरवार डिप्टी डायरेक्टर वूमेन वेलफेयर डॉक्टर आर पी मिश्र अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बरेली अब्दुल अहद जांबाज वॉश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस कीचार्टर प्रेसीडेंट एवम जेड पी सी हेल्थ डॉक्टर मधु गुप्ता एवम शहला जमाल प्रेसिडेंट एस एम एच एम द्वारा मासिक धर्म के दौरान होने वाली शारीरिक रूप से असक्षम लड़कियों की समस्याओं एवम इस दौरान बरतने वाली सावधानियों के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया एवम महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर प्रोजेक्ट साथी के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई इसका मुख्य उद्देश्य है लोगों के बीच मासिक धर्म के दौरान अपने आपको को कैसे सुरक्षित रखे मुख्यता नई पीढ़ी के बच्चों के बीच जागरूकता फैलाना है जो की आज तक इस क्रिया से अनजान है एवम खुद को असुरक्षित एवम बीमार समझते है इस अवसर पर डॉक्टर शहला जमाल द्वारा लोगों में इस विषय को लेकर विशेष वार्ता की गई तथा बताया की जो शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्तियों में
स्वास्थ्य स्वच्छता के महत्व और मासिक धर्म के अधिकार के बारे में सभी को बताया ये कार्यक्रम उन बच्चियों के महाबरी के मैनेजमेंट के लिए है जिनमे किसी भी प्रकार की दिव्यंगता है और वो स्वयं सक्षम नई है कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर मधु गुप्ता चार्टर प्रेसिडेंट एवं जेड पी सी हेल्थ ने की और सीडीओ श्री जगप्रवेश जी ने कार्य की प्रशंसा करते हुए महिला कल्याण व स्वास्थ्य के लिए निरंतर प्रयास के लिए प्रोत्साहित किया एवं डॉक्टर मधु गुप्ता को प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया , सीडीओ श्री जगप्रवेश तथा डॉक्टर शहला जमाल एसएमडीएसएम और डॉक्टर मधु गुप्ता को इस दिशा में काम कर रहे एनजीओ संस्थाओं को सम्मानित किया गया एवम इस दिशा में योगदान दे रहे युवा वर्ग मीना सोंधी श्री अब्दुल अहद जांबाज वॉश कंसल्टेंट चेतना सक्सेना दीपमाला
सुमिता राठौर कृष्णा गंगवार अमरीन खान सोमलता स्वधा श्रुति डॉक्टर रुचि जौहरी एवम भारती को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सम्मानित किया गया तथा इस लॉन्च कार्यक्रम में दिल्ली एवम बरेली के कई एनजीओ ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर हिरदेश कुमार मनमोहन सिंह भारती डॉक्टर मीनल ऐरन डॉक्टर रुचि जौहरी कमलेश वैश्य रीना गुप्ता आदि उपस्थित रहे.