
बस ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर , एक युवक की मौत, कई घायल
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली। शाही थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब मजदूरों से भरे एक ई-रिक्शा में बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे के बाद बस को लामकन गांव के पास लोगों ने पीछा करके रोक लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा।
फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, शाही थाना क्षेत्र के नारा फरीदापुर गांव निवासी मोहम्मद दुल्लन का 20 वर्षीय बेटा मोहम्मद अहमद बिहार राज्य में फेरी लगाकर साड़ी बेचने का काम करता था। जो रविवार सुबह को अपने गांव लौट रहा था। बरेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद मोहम्मद अहमद ई-रिक्शा से कस्बा शाही लौट रहा था, जिसमें अन्य सवारियां भी बैठी हुई थीं।
बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 6 बजे ई-
रिक्शा जैसे ही शाही बस स्टैंड से 100 कदम की दूरी पर पहुंचा, तभी घने कोहरे के चलते सामने से आ रही एक निजी बस से ई-रिक्शा की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे मोहम्मद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा चालक समेत 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक बस को लेकर भागने लगा, लेकिन राहगीरों पीछा करके बस को लामकन गांव के पास रोक लिया। इस बीच मौका पाकर चालक फरार होने में कामयाब रहा।