
धूमधाम से मनाई जाएगी पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली_ पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर कार्यक्रम आज
पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती आज धूमधाम से मनाई जाएगी । यह जानकारी अखिल भारतीयब्राह्मण सभा द्वारा उपजा प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में इंजीनियर एसके पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि संगठन लंबे समय से प्रतिवर्ष मालवीय जी की जयंती धूमधाम से मनाता आ रहा है।
आयोजन अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सभागार में रविवार 11 बजे से आयोजित किया जाएगा । जिसमें सभी तहसीलों के विप्र बंधु के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पदाधिकारी भी शामिल होंगे रविवार को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 11:00 से 2:00 बजे तक मालवीय जी के जीवन चरित्र पर सत्र चलेगा। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री कीर्ति पांडे, जिला अध्यक्ष जीतू द्विवेदी, महानगर अध्यक्ष अन्नादा शर्मा, महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे