
श्री बांके बिहारी मंदिर में नव वर्ष महिला मंडल के सदस्यों ने बड़ी धूमधाम से मनाया
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली_आज श्री बांके बिहारी मंदिर में नव वर्ष महिला मंडल के सदस्यों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया वा भजन गायक शिवम शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति दी भजन सांवरे को दिल में बसा कर तो देखो., सीमा गुलाटी ने नी मैं नचना मोहन दे नाल सुनाया, जिसमें सभी महिलाओं ने जम कर नृत्य किया, भजन गायक जगदीश भाटिया ने सुनाया ,चले भी आओ महफिल सजाए बैठे हैं, हम तेरी याद में सब कुछ भुलाए बैठे है… मंदिर में सभी भक्तों का आना रहा ,काफी भीड़ रही, महिला मंडल में कांता अरोड़ा ,सीमा गुलाटी ,चंद्रा ,गीता भाटिया ,मालती अरोड़ा, ज्योति ,का रहा आभार अश्वनी अरोड़ा ने व्यक्त किया अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
Live Cricket
Live Share Market