बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, श्रीमती संयुक्ता समद्दार द्वारा बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के व्यवस्थाओं की तैयारियों के संबंध में बरेली एवं मुरादाबाद मण्डल के सभी 09 जिलाधिकाआरियों के साथ समीक्षा की गयी

ब्यूरो चीफ आर के जोशी

बरेली _निर्वाचन अधिसूचना हेतु दिनांक 05-जनवरी-2023, नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक 12-जनवरी-2023, नाम निर्देशन की जांच हेतु दिनांक 13-जनवरी-2023, नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 16-जनवरी-2023, मतदान का दिनांक 30-जनवरी-2023 व मतगणना का दिनांक 02-फरवरी-2023 नियत है.

मण्डलायुक्त कार्यालय, बरेली के न्यायालय कक्ष में दिनांक 05-जनवारी-2023 से 12-जनवरी-2023 तक निर्वाचन नामांकन की प्रक्रिया की जायेगी। बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन-2023 में जनपद बरेली में कुल मतदाता 24,246, बदायूँ में 14,748, शाहजहाँपुर में 13,320, पीलीभीत में 8,827, रामपुर में 12,248, अमरोहा (जे0पी0 नगर) में 22,777, बिजनौर में 30,649, मुरादाबाद में 30,324 व जनपद सम्भल में 12,838 कुल 1,69,977 मतदाताओं द्वारा कुल 144 मतदान केन्दों पर मतों का प्रयोग किया जायेगा। आयुक्त ने सभी 9 ज़िलाधिकारी/ AROs को निम्न निर्देश दिये —

• आदर्श आचार सहिंता का प्रत्येक दशा में अनुपालन किया जाये तथा अनुपालन न करने वालो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाये।
 आयुक्त, बरेली मण्डल/निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद स्तर पर निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यो हेतु प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति तत्काल करा ली जाये।
• मतदान से एक दिन पूर्व मतदान पार्टियों निर्धारित रवानगी स्थल पर समय से पहुँचकर आंवटित मतदेय स्थल, वाहन संख्या तथा निर्वाचन सामग्री वितरण काउण्टर की जानकारी प्राप्त करें, सभी सामग्री प्राप्त करने के पश्चात् अपनी पोलिंग पार्टी के साथ आवंटित वाहन में बैठकर अपने मतदान केन्द्र को प्रस्थान करें।
समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मतदान कर्मियों की ससमय नियुक्ति कर अवगत कराया जाए जाये एवं समय से प्रशिक्षण प्रदान कर दिया जाये, जिससे उन्हें निर्वाचन के समय कोई असुविधा न हो।
• प्रत्येक मतदेय स्थल पर एक समय पर केवल एक मतपेटी रखी जायेगी। यह मतदेय स्थल के मध्य में किसी ऐसे स्थान पर रखी होगी जहाँ से उसे पीठासीन अधिकारी, अभ्यार्थी, उसके अभिकर्ता और मतदेय स्थल में उपस्थ्ति हर व्यक्ति देख सके। मतपेटी के अन्दर एक पते का टैग रखिये, जिसमें पहचान के लिये सभी विवरण भर दीजिये। एक पते वाला टैग जिसमें सभी विवरण दिये गये हों, मतपेटी के हैण्डल में बांध दिया जाना चाहिये।
• मतदान पार्टियाँ, मतदेय स्थल पर समय से पहुंच कर मतदान से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर लें।
• बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 हेतु को शान्ति पूर्ण एवं निष्पक्ष कराये जाने हेतु पर्याप्त मात्रा में पोलिंग पार्टियों एवं मतदेय स्थलों पर मानक के अनुसार नियमानुसार आवश्यक पुलिस बल तैनात कर दिया जाये तथा मतदान उपरांत मतपेटियों को सुरक्षित मतगणना स्थल पर पहुंचाने हेतु भी पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया जाये।
• मतदान के उपरांत सभी 09 जिनपदों की पोलिंग मत पेटियों को परसाखेड़ा स्थित, राज्य भण्डारण निगम के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखा जाये एवं पुलिस की ड्यूटी भी सुनिश्चित की जाये, जिसमें दिनांक 02-02-2023 को मतगणना की जायेगा।
• निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा मा0 निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कोविड अनुरूप व्यवहार सुनिश्चित किया जाये।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Back to top button

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129

Close