
सुनील कुमार ठाकुर होंगे राजस्थान में मीरा अवार्ड से सम्मानित
राजस्थान से
यतेन्द्र पाण्डेय् की रिपोर्ट
जयपुर ( राजस्थान) _महाराष्ट्र ही नहीं देश के विभिन्न प्रान्तों में अपनी लेखनी के लिए विख्यात, कंजरवाडा उपन्यास से सुरखियो में आये, सुनील भाई ठाकुर किसी पहचान के मौहताज नहीं है।
सुनील भाई के द्वारा देश के आदिवासियों के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए ट्री ग्रुप सामाजिक विकास संस्थान ने सम्मानित करने का निर्णय लिया है जिसमें
सुनील भाई ठाकुर को मीराबाई अवार्ड2023 से सम्मानित किया जाएगा!
29 जनवरी 2023 को राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगर जयपुर में आयोजित होने वाले मीराबाई अवार्ड 2023 के लिए नामित किया गया है संस्थान के संस्थापक निदेशक कृष्ण भारद्वाज द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार सुनील ठाकुर के साथ देश के विभिन्न प्रांतों की प्रतिभाओ को भी सम्मानित किया जाएगा!
Live Cricket
Live Share Market