ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली _ अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बरेली इकाई ने साईं पैरामेडीकल संस्थान के सभागार में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया ।
कार्यक्रम में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा के नाशिक,महाराष्ट्र से विद्योत्मा साहित्य शिरोमणि सम्मान लेकर लौटने पर उनका अभिनन्दन किया गया
प्रान्तीय महामन्त्री डॉ शशि बाला राठी कार्यक्रम के
अध्यक्ष डॉ सी पी शर्मा , प्रांतीय उपाध्यक्ष कवि आनन्द गौतम, जिला अध्यक्ष डॉ एस पी मौर्य तथा राजीव श्रीवास्तव ने शाल उढाकर माल्यार्पण कर तथा बुके देकर श्री मिश्रा का अभिनन्दन किया ।
इस अवसर डॉ शशि बाला राठी ने कहा कि सुरेश बाबू मिश्रा के नाशिक महाराष्ट्र में सम्मानित होने से हम सब का सम्मान बढ़ा है । उन्होंने पूरे देश मे बरेली का मान बढाया है । हमें उन पर गर्व है ।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ सी पी शर्मा ने कहा कि साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा हम सबके प्रेरणा स्रोत है । उनका निरन्तर साहित्य सृजन अनुकरणीय है ।
इससे पूर्व उमेश चन्द्र गुप्ता द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन राजीव श्रीवास्तव ने किया । डॉ एस पी मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर रोहित राकेश, डॉ दीपांकर गुप्ता, उमेश चन्द्र गुप्ता, निर्भय सक्सेना, प्रधानाचार्य शरद कांत शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा, इको क्लव के समन्वयक प्रवीण कुमार शर्मा, गीतकार कमल सक्सेना, रमेश रंजन, कवि आनन्द गौतम, विजय गुप्ता, रतन गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
Live Cricket
Live Share Market