
अस्थाई कर्मचारियों की हुंकार, होगा प्रदर्शन
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली _ कॉलेज बरेली के अस्थाई कर्मचारियों की हुंकार, कल प्राचार्य को 11बजे ज्ञापन, प्रदर्शन। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज बरेली के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आज बरेली कॉलेज बरेली के अस्थाई कर्मचारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमने दिसंबर माह में प्राचार्य डा ओपी राय जी को ज्ञापन देकर स्पष्ट कहा था कि हम 15 दिन का समय दे रहे हैं मांगों पर समाधान नहीं होने पर होगा
आंदोलन, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ अब आंदोलन ही एक चारा है सभी कर्मचारियों ने एक स्वर में आंदोलन को हुंकार भरी,तय हुआ कि कल 12बजे प्राचार्य का घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा
बैठक का संचालन हरीश मौर्य ने किया, बैठक में राजकुमार दोदराम गंगा प्रसाद विमल कुमार श्रीराम,बवलू, श्रीपाल,मदन कुमार, तेजपाल, कुलदीप, राजाराम,रामपाल, रामबाबू, रायबहादुर,दीपक,बिशाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।