
शायर वसीम बरेलवी का एक्सीडेंट कैसे हुआ
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली_ दुनिया के जाने माने और हरदिल अजीज शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी का एक्सीडेंट हो गया है। यह एक्सीडेंट दो दिन पहले हापुड़ के पास हुआ जब वह मशहूर शायर अकील नोमानी के साथ दिल्ली से बरेली वापस लौट रहे थे। प्रो. बरेलवी और शायर अकील नोमानी बहरीन में एक मुशायरे में गए थे। वहां से वापसी के रास्ते में ही उनकी कार को एक डम्पर ने टक्कर मार दी। शायर अकील नोमानी ने बताया कि
अब वसीम साहब की हालत बेहतर है। वह दिल्ली में भर्ती हैं।
अदबी दुनिया में वसीम बरेलवी एक जाना माना नाम हैं। मीरगंज के रहने वाले शायर अकील नोमानी साहब भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अकील नोमानी ने यूपी समाचार सेवा से बातचीत के दौरान बताया कि यह हादसा दो दिन पहले हुआ था, जब वह बहरीन से दिल्ली लौटे थे और दिल्ली से अपनी क्रेटा गाड़ी से बरेली वापस आ रहे थे। उस भयानक मंजर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से लौटते वक्त हापुड़ के पास एक डम्पर जो कि सड़क के किनारे खड़ा था, अचानक ही सड़क क्रास करने लगा।
स्पीड में आ रही उनकी गाड़ी को ड्राइवर ने बहुत साधने की कोशिश की, पूरे ब्रेक भी लिए लेकिन गाड़ी टकरा गई। वसीम साहब के बाजू में दो जगह से फ्रेक्चर हुआ तथा अन्य चोटे भी लगीं, वह घायल हो गए। शायर अकील नोमानी को भी दोनो पैरों व हाथों में चोटे लगीं। हादसे की जगह पर तमाम लोग जुट गए, पुलिस भी आ गई। पास ही एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वह तो बरेली वापस आ गए, वसीम साहब को दिल्ली ले जाया गया, जहां करोल बाग के बीएल कपूर अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया है। उनकी हालत में अब सुधार है। उन्होंने कहा कि वह और उनके सभी चाहने वाले चाहते हैं कि वसीम साहब की हालात में जल्द सुधार हो और वह जल्द ही हमारे बीच पहले की तरह मौजूद रहें।