
केवी 3 की दो बच्चियां हिना लोधा पुत्री बृज पाल लोधा और खुशी सैन पुत्री रमेश कुमार का इंस्पायर अवार्ड हेतु चयन
प्रशांत शर्मा
जयपुर _हिना लोधा पुत्री बृज पाल लोधा और खुशी सैन पुत्री रमेश कुमार का इंस्पायर अवार्ड हेतु चयन होने पर झालाना स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर -3 के प्रिंसिपल राजेश कंथारिया ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मान किया । इस अवार्ड के लिए चयनित होने वाले छात्र-छात्राओं को बैंक में खाते में ₹10000 सीधे डाले जाएंगे । यह इंस्पायर अवॉर्ड, मानक योजना, भारत सरकार के विज्ञान ज्ञान और प्रौद्योगिकी डिपार्टमेंट के माध्यम से संचालित होने वाले अनेक कार्यक्रम में से एक है जिसके अंतर्गत देश के समस्त राज्य के मान्यता प्राप्त सरकारी गैर सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा 6 से कक्षा 10 कक्षा के छात्र छात्राओं को सम्मान दिया जाता है । इस सम्मान समारोह में विद्यालय के डॉ.
अरविंद शर्मा, पंकज, शिखा गर्ग, एमएल वर्मा,सुनील दत्त, विद्यालय के बच्चे व अभिभावक शामिल हुए। प्राचार्य ने अभिभवकों का आभार व्यक्त कर हिना एवं खुशी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह का मंच संचालन डॉ अरविंद शर्मा ने किया ।