
सलीम ताइक्वांडो अकादमी में कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन, 83 बच्चे चयनित
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली _सलीम ताइक्वांडो अकादमी में ताइक्वांडो के लिए कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। जिला ताइक्वांडो संघ की ओर से आयोजित इस टेस्ट में आधारशिला ताइक्वांडो अकादमी, अजीत ताइक्वांडो अकादमी, सलीम ताइक्वांडो अकादमी एवं विपिन ताइक्वांडो अकादमी के कुल 83 बच्चों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की।
बच्चों का चयन परीक्षक के रूप में अजीत सिंह चौहानऔर रघुवीर सागर ने किया।
विशिष्ट अतिथि गीता दोहरे ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष वीसी शर्मा, सचिव अक्षय मिश्रा, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह चौहान एवं समस्त कोचेस रश्मी, दिनेश वैश्य, सलीम,डा.रोहित,पूजा पाल, अनिल, रघुवीर, शिल्पी,मनोज, सुरेन्द्र, जितेंद्र, पुष्पेंद्र अनन्त, पुरुषोत्तम ने सफल बच्चों को बधाई दी है।