
देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन जोगिंदर अवाना ने टैगोर पब्लिक स्कूल स्थित छात्रावास का औचक निरीक्षण किया
रिपोर्टर विनोद सेन
कठूमर अलवर __देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन जोगिंदर अवाना ने सोमवार देर शाम टैगोर पब्लिक स्कूल स्थित देवनारायण आवासीय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए । अवाना निरीक्षण के दौरान विधालय में दो घंटे रूके।
देवनारायण बोर्ड केचेयरमैन जोगिंदर अवाना ने निरीक्षण के दौरान पंजीयन रजिस्टर, हाजिरी रजिस्टर ,व अन्य रिकार्ड चेक किए ।इस दौरान बच्चों से खाने-पीने ,नाश्ते और मिल रही अन्य सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। इसके अलावा जोगिंदर अवाना ने प्रत्येक
कमरों में जाकर उनमें बिस्तर इत्यादि की मालूमात की। इस दौरान कई बच्चों को कोई भी दिक्कत होने पर अपने पर्सनल मोबाइल नं भी दिया। अवाना ने विध्या लय निदेशक देवेंद्र सिंह को कमियों को दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान देवनारायण बोर्ड की उपनिदेशक रेखा गुर्जर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।