जीत का मंत्र दे गए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

ब्यूरो चीफ आर के जोशी 

बरेली _ 30 जनवरी को बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव है। इस सीट पर अपनी विजय बरकरार रखने के लिए आज यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भुपेंद्र चौधरी का बरेली आना हुआ। इस दौरान आज इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी में बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव के संबंध में बरेली कमिश्नरी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी रहें।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में विकास के पथ पर अग्रसर है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी को शुभकामना दीं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में होने वाले विधान परिषद के चुनाव में उन्होंने पांचो सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारा है, जिसमें प्रयागराज झांसी शिक्षक सीट है। कानपुर उन्नाव शिक्षक व स्नातक दोनों सीटें हैं। बरेली मुरादाबाद स्नातक सीट है। उन लोगों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी तन-मन से प्रत्याशियों को जिताने में लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि वोटरों को समझाया जा रहा है कि वह भाजपा प्रत्याशी को ही वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाएं। साथ ही मतदाताओं को प्रेरित करने का कार्य जारी है। भाजपा 100% अपनी जीत दर्ज करेगी।

वहीं, निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश का इंतजार है। लगभग निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। तिथि आते ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान बैठक में बरेली कमिश्नरी के सभी मंत्री गण, विधायक, सांसद, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, स्नातक चुनाव के सभी जिला व विधानसभा संयोजक उपस्थित रहे।

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Back to top button

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129

Close