
अफीम की तस्करी में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली_ पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त तस्कर/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी आंवला के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भमोरा के नेतृत्व में थाना भमोरा पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान जनपद बदायूं की तरफ से आने वाली एक कार को पुट्ठी बोर्डर थाना क्षेत्र भमोरा पर चेक किया गया।
जिसमें से अभियुक्तों प्रदीप कुमार, नेत्रपाल, नसीम से अफीम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने साथी
लल्ला बाबू, आकाश से खरीदकर लाना बताया। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रदीप और नसीम के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. प्रदीप कुमार नि. ग्राम धर्मपुर विहारीपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं।
2. नेत्रपाल नि. ग्राम धर्मपुर विहारीपुर थाना बिसौली जनपद बदायूं।
3. नसीम नि. मोहल्ला फूटा दरवाजा थाना आंवला जनपद बरेली।
वांछित अभियुक्त
लल्ला बाबू नि. ग्राम धर्मपुर विहारीपुर थाना विशौली जनपद बदायूं।
आकाश नि. ग्राम धर्मपुर विहारीपुर थाना विशौली जनपद बदायूं।
बरामदगी का विवरण
एक किग्रा. अफीम, एक कार ऑल्टो।