
स्नातक चुनाव को लेकर सपा की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष बोले-सपा ही है भाजपा के रास्ते का कांटा
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली _आगामी 30 जनवरी को होने वाले बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव को लेकर बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने आईएमए हॉल सभागार में बैठक का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि सपा
के प्रदेश अध्यक्ष (सदस्य, विधान परिषद) नरेश उत्तम पटेल रहे।
नरेश उत्तम पटेल ने सबसे पहले सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने सभी जिले के पार्टी के संगठन नेता, चुनाव प्रभारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सपा का एमएलसी से 2024 का आगाज होगा रहा है। बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव से सपा के शिव प्रताप उम्मीदवार हैं। विधान परिषद का चुनाव चर्चा का विषय है। भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
आज प्रधानमंत्री के क्षेत्र में भाजपा कहती थी सारी सीटें वह जीतेगी लेकिन सपा ने जीत हासिल की थी।