
कॉलेज पीजी कॉलेज की छात्रा स्वर्ण पदक से सम्मानित
गोविंद भार्गव सूरतगढ़
सूरतगढ़ _ टैगोर पीजी कॉलेज छात्रा योजना स्वामी स्वर्ण पदक से सम्मानित प्राप्त जानकारी के अनुसार
स्थानीय टैगोर पीजी कॉलेज की छात्रा योजना स्वामी (एम.एस.सी केमिस्ट्री) महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के सप्तम दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित हुयी |
विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में कुलाधिपतिराज्यपाल कलराज मिश्र एवं कुलपति श्रीमान विनोद सिंह द्वारा छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया |
छात्रा के स्वर्ण पदक से सम्मानित होने पर महाविद्यालय प्रबंध निदेशक डॉ.सुशील कुमार जेतली ,निदेशक डॉ.सचिन जेतली, प्राचार्य डॉ प्रीति चुघ ,पुरषोत्तम सिंह ,अति. निदेशक गगन सिंह रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष नूपुर सचदेवा ,व्याख्यता कृपा जोशी ,सुनील कुमार ने शुभकामनाए प्रेषित की
महाविद्यालय निदेशक डॉ सचिन जेतली के अनुसार विज्ञान, कला कंप्यूटर ,वाणिज्य प्रबंधन चारों संकाय में महाविद्यालय के 5 विद्यार्थी विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल )प्राप्त कर चुके हैं जो नया कीर्तिमान् है।