
होली मिलन समारोह में सभी ने भुलाए गिले-शिकवे, एक दूसरे को गले मिलकर दी होली की बधाई ,विभिन्न संगठनों ने लगाए केम्प
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली _गुलाबराय इंटर कॉलेज में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा, सपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे मौजूद रहे। होली के मौके पर एक दूसरे के कट्टर विरोधी रहे नेताओं ने एक दूसरे को गले मिलकर उन्हें बधाई दी। वहीं शहर के सामाजिक संगठनों लोगों को संदेश दिया कि सभी पर्व को शहर के लोगों को मिलकर मनाना चाहिए। इस दौरान सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिव चरन कश्यप, सुभलेश यादव समेत तमाम सपाई मौजूद रहे। कांग्रेस के नवाब मुजाहिद, समेत भाजपा के कैंट विधायक संजीव अग्रवाल समेत तमाम नेता मौजूद रहे। इस दौरान सांसद संतोष गंगवार ने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं सामाजिक संगठनों में ब्राहमण समाज कीओर से अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा, अखिल भारतवर्षीय ब्राहमण महासभ, जोशी ब्राहमण
महासभा, क्षत्रिय महासभा, बैश्य महासभा, इलेक्ट्रॉनिक एसोसिएशन, डॉ विनोद पागरानी के केम्प सहित तमाम संस्थाओं के केम्प लगाए गए थे । जिनमें पहुंचकर गणमान्य लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।
उधर जोशी ब्राह्मण महासभा ने पहली बार होली मिलन समारोह में अपना केम्प लगाया। जिसमे अध्यक्ष सुखराम जोशी, आनन्द शर्मा, रामदेव शर्मा, अनुराग निर्मल, आरके जोशी सहित तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।