सात दिवस रात्रि के शिविर में स्वयंसेवी छात्राओं ने सीखा अनुशासन और जाना बालिकाओं व महिलाओं के लिए शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं को कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की डायरेक्टर नीता अहिरवार मौजूद रही.

ब्यूरो चीफ आर के जोशी 
बरेलीी_  राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बरेली के *सात दिवस रात्रि के शिविर के पांचवे दिन* स्वयंसेवी छात्राओं ने *जल बचाओ कल बचाओ* पर *विशाल रैली निकाली तथा बीच-बीच में लोगों को *जल की महत्ता को बताया और जल बचाने के लिए प्रेरित किया कि जल हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है और धीरे-धीरे पृथ्वी पर जल की कमी होती जा रही है और यह तभी बच सकता है जब हम सभी मिलकर प्रयास करेंगे l सभी छात्राओं ने मिलकर शिविर स्थल पर प्रांगण को साफ किया तथा मिलकर प्रार्थना एवं व्यायाम किया l कुमारी वर्षा रस्तोगी द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया ,जिसमें प्राथमिक विद्यालय बिहारीपुर प्रथम के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी प्रतिभाग कियाl शिविर के द्वितीय सत्र में आज के रिसोर्स पर्सन एस के कपूर पूर्व प्रबंधक एसबीआई द्वारा अनुशासन, तनाव प्रबंधन एवं कैरियर गाइडेंस पर स्वयंसेवी छात्राओं को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की l *महिला कल्याण विभाग की डिप्टी डायरेक्टर नीता अहिरवार द्वारा शिविर में उपस्थित 55 स्वयंसेवी छात्राओं को महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया l जिसमें कन्या सुमंगला योजना ,कोविड-19 से प्रभावित अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए विशेष योजनाएं, चुप्पी तोड़ो -अपनी बात को कहना सीखो ,दहेज प्रथा ,बाल विवाह तथा शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं ,कन्या भ्रूण हत्या , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अर्थ एवं योजनाएं, सखी वन स्टॉप सेंटर ,मुखबिर योजना ,शासन द्वारा निर्गत विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 ,1098 आदि की जानकारी प्रदान कीl महिला कल्याण अधिकारी सोनम द्वारा स्वयंसेवी छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं बालक एवं बालिका समानता एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान की l महिला कल्याण विभाग द्वारा सभी स्वयंसेवी छात्राओं को मिशन शक्ति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कैलेंडर और स्टीकर वितरित किए गए* l
शिविर में टोली बार सभी छात्राएं मिलजुल कर भोजन, अनुशासन ,स्वच्छता इत्यादि का कार्य संपादित कर रही हैं तथा *सामुदायिक सेवा सीख रही हैं* l *शिविर संचालन में साक्षी मिश्रा, सलोनी शर्मा ,रुचि, अंजलि ,रिनी गंगवार, दिव्या ,फ्लोरेंस, आराधना आदि का विशेष सहयोग रहा विद्यालय की शिक्षिका मंजू रानी, अमलावती, नीलम रानी रस्तोगी का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अर्चना राजपूत द्वारा अधिग्रहित बस्ती बिहारीपुर में किया जा रहा है

Live Cricket Live Share Market

जवाब जरूर दे 

Sorry, there are no polls available at the moment.

Related Articles

Back to top button

Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129

Close