
फरियादियों को थानों में मिलने लगी पीली पर्ची ,लोगों ने कहा- धन्यवाद कप्तान साहब
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली_ पुलिस पर अक्सर ये आरोप लगते हैं कि अपराध छिपाने को हर पीड़ित की रिपोर्ट नहीं लिखी जाती। कुछ दिन पहले ही बरेली में एसएसपी का चार्ज संभालने वाले तेजतर्रार आईपीएस प्रभाकर चौधरी ने इस धारणा को बदलने के लिए बड़ी पहल की है। उन्होंने थानों से लेकर पुलिस ऑफिस तक हर फरियादी को उसकी शिकायत की रिसीविंग के रूप में पीली पर्ची देने का विशेष प्रयोग शुरू कराया है। यह पीली पर्ची अब फरियादियों को मिलने लगी है। लोग इसके लिए एसएसपी को धन्यवाद बोल रहे हैं। बता दें
कि पीली पर्ची मिलने पर हर फरियादी की शिकायत रिकार्ड में रहेगी।
चार्ज संभालने के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए पीली पर्ची की शुरुआत कराने का निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि हर शिकायत के बाद यह पर्ची मिलेगी और निस्तारण की स्थिति पीड़ित को बताई जाएगी। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस आम जनता से सर्वाधिक जुड़ाव रखने वाला विभाग है तो उसके कार्यों को और पारदर्शी बनाने के लिए काम करेंगे।
पुलिस के स्तर पर न लटकें काम
किसी घटना होने से या किसी रिपोर्ट से गिनती के लोगों का जुड़ाव होता है, लेकिन पासपोर्ट सत्यापन, शस्त्र लाइसेंस, चरित्र प्रमाणपत्र जैसे कामों में लेटलतीफी या भ्रष्टाचार की शिकायत लोगों को ज्यादा परेशान करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस के स्तर पर लोगों के काम न लटकें। एसएसपी के निर्देश पर यह प्रक्रिया थानों से लेकर खुद उनके दफ्तर तक लागू की गई है ताकि हर शिकायतकर्ता को एक रिसीविंग मिले। उसकी शिकायत सही होने पर कार्रवाई हो और गलत होने पर भी उसे जांच के बाद स्पष्ट बता दिया जाए।