
पुरानी पेंशन बहाली के लिए 21 मार्च को निकलेगी विशाल रैली किया जन संपर्क ,21 मार्च को आयकर भवन से कर्मचारी एवं अधिकारी निकालेंगे विशाल रैली
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली _पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले केंद्र व राज्य कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारी अपनी प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए दिनांक 21 मार्च 2023 को आयकर भवन निकट चौकी चौराहा से कलेक्ट्रेट तक एक विशाल रैली निकालेंगे रैली की समाप्ति पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा
रैली में रेलवे, आयकर, बीमा, डाक विभाग, माध्यमिक शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे
रैली की सफलता के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार जैन, इंजीनियर विवेक शर्मा, डॉ अंचल अहेरी, सर्वेश शर्मा, राजीव शर्मा, विमल वशिष्ठ, सर्वेश मौर्य, डॉ बृज किशोर शर्मा आदि वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं ने शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, विकास भवन, सिंचाई विभाग, एनसीसी विभाग एवं वन विभाग आदि कार्यालयों में जाकर कर्मचारी एवं अधिकारियों को पंपलेट बांटकर संपर्क किया तथा रैली में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की
जनसंपर्क के दौरान कर्मचारी नेताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन की लड़ाई हमारे हक की लड़ाई है कर्मचारियों के आंदोलनों एवं संघर्ष के बल पर ही हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड एवं पंजाब में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है इस समय पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली एक महत्वपूर्ण मुद्दा है महाराष्ट्र सहित कई प्रदेशों में यह बड़े आंदोलन का रूप ले चुका है अब उत्तर प्रदेश की बारी है