
इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से सीबी गंज छेत्र में इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाया
ब्यूरो चीफ आर के जोशी
बरेली _इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से सीबी गंज छेत्र में इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाया गया
इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस कीचार्टर प्रेसिडेंट एवं जेड पी सी हेल्थ डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बताया गया कि खुश रहना एक व्यक्तिगत पसंद होती है एक व्यक्ति लोगों चीजों गतिविधियां जीवन को छोटी से छोटी चीजों में खुशी ढूंढ लेता है दुनिया भर में
हर साल मार्च 20 को अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस मनाया जाता है संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को 2013 में मानना शुरू किया लेकिन इसके लिए प्रस्ताव 12 जुलाई 2012 को पारित किया था संकल्प की शुरुआत भूटान ने की थी जिसने राष्ट्रीय खुशी के महत्व पर प्रकाश डाला था इस अवसर पर डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों द्वारा उनकी प्रतिक्रिया जिससे उन्हें खुशी मिलती है कागज पर लिखवाकर खुशी की दीवार पर चिपकाया गया एवम स्वास्थय केन्द्र सीबी गंज पर भी स्टाफ एवम मरीजों द्वारा उनके विचार जिससे उन्हें खुशी मिलती है कागज पर लिखवाकर खुशी की दीवार पर चिपकवाए गए इस अवसर पर डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय द्विवेदी एवम ऋतु दिवेदी का विशेष सहयोग रहा एवं इस अवसर पर डॉक्टर अदनान हिरदेश कुमार मनमोहन
सिंह भारती द्वारा अपने विचारों को व्यक्त कर खुशी की दीवार पर चिपकवाया गया एवम इनर व्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से अफजा अनीता कमलेश वैश्य रश्मि सिंह डॉक्टर रुचि जौहरी एवम डॉक्टर माया फुलेरा का विशेष सहयोग रहा.