
36वी नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जयशंकर टाईगर क्लब के 4 खिलाड़ियों का चयन। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए: इंटरनेशनल कोच उत्तम सैनी
राजस्थान सम्पादक यतेंद्र पांडेय
भरतपुर _ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में उड़ीसा राज्य के जवाहरलाल नेहरू इनडोर स्टेडियम कटक में 25 से 27 मार्च के बीच आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भरतपुर किला स्थित जयशंकर टाईगर क्लब के 4 खिलाड़ियों का राजस्थान टीम में चयन। राजस्थान ताइक्वांडो महासंघ के समन्वयक उत्तम सैनी के निर्देशन में एवं मुख्य अतिथि युवा आदर्श इंटरनेशनल प्लेयर लक्ष्मण
सिंह हाड़ा कोटा के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों का चयन हुआ। भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा ने बताया की सब जूनियर बालक वर्ग ग्रुप पूमसे में चैतन्य सैनी, ऐश्वर्य शर्मा एवं प्रबल लवानिया का और बालिका वर्ग में क्यूरोगी 29 किलोग्राम में राम्या शर्मा का चयन किया गया। इंटरनेशनल कोच उत्तम सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे आपसी मतभेद ना हो। खेलों में आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है खेल को खिलाड़ियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ खेलना चाहिए। भरतपुर के खिलाड़ी इस खेल में अन्य खेल क्षेत्रों की भांति ही भरतपुर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर टाईगर क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा, संघ अध्यक्ष पवन पाराशर, क्लब सचिव पीयूषजयशंकर टाईगर, कल्पना राजोरिया, भूमिका सेन, तेजस्वी सैनी, जिग्नेश गुर्जर आदि खेल प्रेमियों ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।