कठूमर पुलिस ने कस्बे में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर बगैर मास्क के घूम रहे लोगो व बाईक चालकों के विरुद्ध की कार्रवाई।
विनोद कुमार सैन
कठूमर अलवर ,राजस्थान
कठूमर पुलिस ने कस्बे में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर बगैर मास्क के घूम रहे लोगो व बाईक चालकों के विरुद्ध की कार्रवाई।
थानाधिकारी राजीव डूडी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण गुरुवार को पुलिस द्वारा कठूमर व टिटपुरी आदि स्थानों पर बगैर मास्क घूम रहे एक सौ से ज्यादा लोगों के चालान काटे गए।
एसआई राम कुंवर व एसआई राम भजन के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमों में शामिल राम भरोसी, कैलाश, , अमरचंद कट्टा, अरशद, राजेश मीणा,नेमी सिंह, मोरध्वज व महिला कांस्टेबल छोटू वाला, मितलेश आदि द्वारा सख्त कार्यवाही की गई।
और पुलिस द्वारा आमजन से समय-समय पर सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना नहीं करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।