
युवक की अचानक मौत

अन्नु जोशी, भुसावर
भुसावर गुरूबार को स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध हालत में मरे सिचाई विभाग के एक्सीयन का मैडीकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम कराकर मृतक के शव परिजनो को सौंप दिया। पुलिस ने जीरो नम्बरकी एफ आई आर दर्ज कर सम्बंधित थाने को प्रेषित की गई।
भुसावर थानाधिकारी राजेश खटाना ने बताया कि भुसावर थाने के गांव बारौली निवासी रामेश्वर पुत्र रामदयाल जाटब हनुमान गढ के पीलीबंगा में सिचाई विभाग में एक्सीयन के पद पर कार्यरत था।
जिसकी कल पीलीबंगा में ड्यूटी के समय अचानक तबियत खराब हो गई। तबियत खराब होने के बाद उसके ही साथी व विभाग की गाडी चालक की ओर से एक्सीयन रामेश्वर दयाल जाटब को पीलीबंगा के अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनो को उसके ही साथी भगवान सिंह ने एक्सीयन रामेश्वर दयाल जाटब की तबियत खराब होने की सूचना दी।
उसके बाद सिचाई विभाग के एक्सीयन रामेश्वर दयाल जाटब की मृत्यु हो गई ।जब मृतक को उसके साथी जयपुर होते हुऐ गांव बारोली में ले जा रहे थे तभी मृतक के परिजनो को एक्सीयन रामेश्वर दयाल जाटब की मौत पर संदेह हुआ और एक्सीयन के मृत शरीर को भुसावर थाने पर ही मृतक के परिजनो ने रोक लिया
और मृतक के परिजन मृतक का मैडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग थानाधिकारी से की गई ।
थाने के ए एस आई श्याम बाबू मय पुलिस जाप्ते के भुसावर सी एच सी की मोर्चरी पर पहुंच कर
मृतक एक्सीयन रामेश्वर दयाल जाटब का मैडीकल बोर्ड से पोस्ट मार्टम कराकर शव परिजनो को सौंप दिया।इधर भुसावर थाना पुलिस ने मृतक के पुत्र अश्वनी कुमार जाटब की ओर से घटना को लेकर स्थानीय थाने मे शून्य एफ आई आर दर्ज कर हनुमानगढ के पीली बंगा के थानाधिकारी को जिले के पुलिस अधि कारियो के निर्देश पर भेज दिया।