
कठूमर कस्बे में अनु किन्नर की हुई गोद भराई की रस्म, इस मौके पर हरि कीर्तन कर भंडारे का हुआ आयोजन।
विनोद सैन,कठूमर
किन्नर समाज कठूमर क्षेत्र की गुरु मंजू किन्नर ने बताया कि शुक्रवार को मसारी रोड स्थित बंध वाले हनुमान मंदिर परम कुटी पर हरि कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपना घर सेवा समिति के सदस्यों की ओर से किन्नर समाज की कुलदेवी का चित्र भेंट किया गया। इस मौके पर कस्बे की अनेक महिलाओं द्वारा वस्त्र व नगद राशि देकर मंजू किन्नर का सम्मान किया गया।इससे पूर्व किन्नर समाज में चेला बनाने से पूर्व अनु किन्नर की गोद भराई रस्म आयोजित की गई। जिसमें मंजू किन्नर के द्वारा संपूर्ण श्रृंगार का
सामान, सूखे मेवे, फल, 500 ग्राम चांदी सहित सोने के अनेक आभूषण व वस्त्र दे कर के रस्म पूरी की गई। इससे पूर्व मंजू किन्नर के कमलेश व पायल चेले हैं। इस मौके पर मंदिर महंत बाबा प्रयाग दास, धूंध कुटी के महंत बलराम दास, अशोक भारद्वाज, काला पांचाल,सुखराम लुहार,गुल्लू दुरेजा, सहित साधु संत व कस्बे के अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।