
तेज रफ्तार बोलेरो ने गढीबाजना थाने में ही मारी टक्कर, -थाने का पिलर टूटा, -संतरी डयूटी पर तैनात कांस्टेबल बाल-बाल बचा,
भरतपुर, व्यूरो चीफ
यतेन्द्र पाण्डेय्
तेज रफ्तार बोलेरो ने गढीबाजना थाने में ही मारी टक्कर, थाने का पिलर टूटा, संतरी डयूटी पर तैनात कांस्टेबल बाल-बाल बचा,थाने में ही गाडी बैक कर हवालात में भी मारी टक्कर।
भरतपुर,– अपराधियों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं इसकी बानगी शुक्रवार शाम गढीबाजना थाने में देखने को मिली। जब एक बोलेरो में सवार तीन लोग अपनी तेज रफ्तार बोलेरो से थाने की बिल्डिंग में ही जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान थाने के गेट पर संतरी डयूटी कर रहा कांस्टेबल बाल-बाल बचा। बोलेरो मैन गेट से थाने के मुख्य भवन तक पहुंच गई। बोलेरो की टक्कर से एचएम कार्यालय के बाहर लगा पिलर टूट गया। इतना ही नहीं बोलेरो चालक ने गाडी को बैक लेकर फिर हवालात में भी टक्कर मारी। इससे थाने में हडकम्प मच गया। पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर उसमें सवार सभी तीन लोगों यूपी के बसई जगनेर थाना क्षेत्र के गांव भाड़ा निवासी भूरा उर्फ ज्ञानी पुत्र पातीराम कुम्हार, करौली के मांसलपुर थाना क्षेत्र के गांव जमूरा निवासी दिनेश पुत्र परभातीलाल कुम्हार तथा गढीबाजना थाना क्षेत्र के गांव परौआ निवासी बृजेन्द्र गुर्जर पुत्र दरोगा को पकड़ लिया। बोलेरो यूपी ंनबरों की थी जिसे बृजेन्द्र चला रहा था। हालांकि पुलिस का कहना है कि बोलेरो सवारों ने घटना को जानबूझकर अंजाम दिया है लेकिन क्यों दिया है इसके बारे में फिलहाल कुछ नहीं बता पा रही है। पुलिस की ओर से बोलेरो सवार तीनों लोगों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला करने तथा सार्वजनिक सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज किया जा रहा है। सूचना पर रात को ही डिप्टी एसपी खींवसिंह राठौड़ भी गढीबाजना थाना पहुंचे तथा थाना प्रभारी महावीर सिंह व अन्य स्टॉफ से घटना की जानकारी ली। उधर, घटना के बाद आसपास के दुकानदारों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
———–डिप्टी एसपी खींवसिंह राठौड़
ने बताया कि शाम करीब 6 बजे थाने के ठीक सामने मुख्य रोड पर एक बोलेरो काफी देर से खड़ी थी। तभी अचानक बोलेरो चालक ने तेज स्पीड में थाने के मैन गेट से होकर बोलेरो को अंदर लाया। इससे गेट पर संतरी डयूटी कर रहा कांस्टेबल मनोज बाल-बाल बचा। बोलेरो ने थाने के मुख्य भवन में एचएम कार्यालय के बाहर लगे पिलर को तोड दिया। इसके बाद बैक कर गाडी से हवालात में टक्कर दे मारी।