-
अन्नू जोशी, भुसावर,राजस्थान
भरतपुर संभाग के भरतपुर, करोली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के उपखंड मुख्यालय पर भाजपा प्रदेश आव्हान पर उपखंड मुख्यालय पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपे।भुसावर उपखंड मुख्यालय पर पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर कोली ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के समय तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आमज बसनता के सामने लोक लुभावने वायदे किए, उन्होंने एक नारा दिया अब होगा न्याय, राजस्थान की 8 करोड़ जनता आज कांग्रेस सरकार से पूछ रही है कि कब होगा न्याय, । पूर्व सांसद कोली ने कहा कि आज किसान वेहाल है, किसानों से कर्ज माफी का वायदा करने पर भी कर्ज माफ नहीं हुआ, प्रदेश के 22लाख किसान करते माफी के लिए दर दर की ठोकर खा रहे हैं, ।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में कोरोना काल में बिजली की वीसीआर,बढ़े हुए बिजली के बिल,बीज खाद के दाम,33 में से 32 जिलों में टिड्डी दल के हमले से फसल खराबा, पैट्रोल,डीजल पर वैट वृद्धि, अपराधों में वृद्धि,अवैध बजरी माफियों का आतंक,कोरोना कुप्रबंधन, बेहाल युवाओं, गौ- संवर्द्धन आदि बातो का उल्लेख किया गया है। शहर अध्यक्ष शैलेश पाण्डेय ने उपखंड क्षेत्र के किसानों की खराब हुई फसल की बिशेष गिरदावरी करवा कर 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तक मुआवजा राशि दिलाने की मांग वाली बात कही।
इस अवसर पर शहर मण्डल अध्यक्ष शेलेश पाण्डेय, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, महामंत्री पवन पाण्डेय, पूर्व उपजिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गुप्ता,गजेन्द्र चौधरी, भाष्कर डम्पी पाण्डेय,मदन मोहन पाराशर, बीरेंद्र फौजदार, कृष्ण कुमार मिश्र,गौरव गर्ग, विशाल लक्षकार, हरिकृष्ण जोशी, अर्जुन कोली, लक्ष्मण सिंह राजपूत, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market