गोविन्द भार्गव, सूरतगढ,राजस्थान
सूरतगढ मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन के कार्यालय का हुआ शुभारंभहुआ।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को
मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन के बीकानेर संभाग प्रभारी राकेश कुमार खींची तथा बद्री प्रसाद रिटायर पुलिस अधिकारी द्वारा रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया गया। जिसमें सूरतगढ़ के
हंसराज वर्मा को
जिलाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष राकेश कुमार खींची ने मीडिया को बताया कि यह कार्यालय आम जनहित कार्य करने के अंदर अपनी पूरी सहभागिता निभाएगा और आज हमने हंसराज वर्मा को श्रीगंगानगर जिला का अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा है हमें आशा है कि हंसराज वर्मा पूरी दृढ़ता के साथ अपना कर्तव्य निभाते हुए इस मानव अधिकार संगठन में कार्य करेंगे।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष हंसराज वर्मा ने अपने भाषण में कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ आमजन का कार्य करने के लिए वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर तैयार रहूंगा राजकीय कार्यालय में बढ़ते भ्रष्टाचार के विरुद्ध में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए लड़ाई लडूंगा कोई भेदभाव नहीं रखूंगा और मेरा जो कार्यालय है वह आम आदमी के लिए हर वक्त 24 घंटे खुला रहेगा और मैं तन मन से सेवा करूंगा।
यह कार्यालय हंसराज वर्मा अपने निवास स्थान वार्ड नंबर 7 में स्थापित किया है इस मौके पर
ओम राज पुरोहित ,आलोक शर्मा ,दुलीचन्द वर्मा गणेश ओझाइयाहु,नारायण सिंह राठौड़ राजा संगहु ,जितेंद्र कुमार भानु की उपस्थिति में किया गया।
इस मौके पर अमर गोयल, इंद्रजीत स्वामी,सुशील कुमार ,लोकेश कुमार,कालू वर्मा,बजरंग श्रॉफ आदि अन्य उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market