हरदेव कटारिया,वैर,राजस्थान
-
राज्य.सरकार की ओर से रिक्त पडी बैक लॉग भर्ती प्रक्रिया में गुर्जर समाज के युबाओ को स्थान नही दिये जाने को लेकर गुर्जर समाज को एक जुट किया जा कर आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है ।जगह जगह गुजर्र रिजर्वेसन संघर्ष समिति के अध्यछ कर्नल किरोडी लाल बैंसला की ओर से बैठकें ली जा रही है ।यदि राजस्थान सरकार की ओर से बैक लॉग भर्ती में गुर्जर समाज के युबाओ को स्थान नही दिया गयातो गुर्जर समाज की ओर से राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा गुर्जर समाज की ओर से आंदोलन की अग्रिम रूप रेखा को लेकर वैर उपखंड के गांव झालाटाला में गुर्जर समाज की एक बैठक गुर्जर समाज के नेता कर्नल किरोडी लाल वैंसला की अध्यक्षता में हुई ।गुर्जर समाज की आयोजित हुई बैठक में गुर्जर समाज को एक जुट होने के अलाबा राजस्थान सरकार की ओर से अपने चुनाबी घौषणा पत्र में जो गुर्जर समाज से बायदा किया जिस को सरकार नही निभा रही है ।वही गुर्जर समाज पर लगे मुकदमो को बापिस नही लिया है ।राज्य सरकार की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है ।राज्य सरकार की ओर से राजस्थान में पिछली बैक लंग भर्ती में युबाओ को मौका देने का बायदा कियालेकिन राज्य सरकार वायदा खिलाफी कर रही हैकर्नल किरोडी लाल बैंसला ने कहा कि अब समय आ गया है अपने हकों को लेकर गुर्जर समाज को एक जुट होना पडेगा ।सरकार को चेतावनी देते कहा कि सरकार की ओर से गुर्जर समाज की मांगो पर ध्यान नही दिया तो गुर्जर समाज प्रदेश में आंदोलन किया जायेगा ।वैर ब्लॉक के गुर्जर समाज के अध्यक्ष शिवराम पटेल ने बताया किगुर्जर समाज के अग्रणी नेता कर्नल किरोडी लाल बैंसला की ओर से जिले में गुर्जर बाहुल्य इलाकों में गुर्जर समाज की बैठक लेकर समाज को एक जुट.कर रहे है।आंदोलन संघर्ष समिति के अध्यक्ष कर्नल किरोडी सिंह बैंसला विजय सिंह बैंसला भूरा भगत के अलाबा गुर्जर समाज के प्रतिष्ठित जन प्रतिनिधि तोता राम झालाटाला, सुमरन झालाटाला, मुकेश ठेकेदार झालाटाला, पूर्ब सरपंच हरभान सिंह, ग्यान सिंह ,पप्पू उमरैंड ,सुगर सिंह लखनपुर , रामकिशन नाबर, सरपंच भीमसिंह दरबारी, निहाल सिंह ,आंजनहेडा, बुद्ध सिंह राजगढ, सुगड सिंह ,चतर सिंह ,कैपिटन मोलोनी ,केदार गुर्जर ,गुर्जर खैडली, मोहन सिंह ,नम्बरदार चंदर सिंह झालाटाला ,दाताराम पटेल ,श्रीराम शिवराम गुर्जर, रामवीर सिंह, सरपंच मौलोनी सहित गुर्जर समाज के लोग मौजूद रहे।
Live Cricket
Live Share Market