
खातेगांव मंडी प्रांगण में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए और अन्नदाता किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे
प्रदीप साहू,खातेगांव,राजस्थान
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष एवं पटेल ने बताया कि देवास जिले में अनेक पंचायत ऐसी है जहां बीमा राशि प्राप्त नहीं हुई है । खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के 118 गांव में वर्ष 2019 की फसल बीमा की
राशि 41 पंचायत के किसानों के खाते में आज तक नहीं पहुंची । कुछ किसानों को तो नाम मात्र की राशि ₹100 से कम प्राप्त हुई है । जिससे किसान अपना अपमान समझ रहे हैं, खातेगांव मंडी प्रांगण में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए और अन्नदाता किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे । जहां किसानों ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन का वाचन जितेंद्र ने किया ,ज्ञापन में उल्लेख किया कि किसानों को फसल बीमा राशि की आज सख्त
आवश्यकता है । वर्ष 2019 की फसल बीमा राशि किसानों को नहीं मिली है । क्षेत्र में किसानों को बीमा राशि प्राप्त नहीं हुई है उन्हें शीघ्र बीमा राशि दी जाएं । क्षेत्र के किसानों में प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है । 3 वर्षों से खातेगांव क्षेत्र में किसानों की फसलें चौपट हो रही है किसानों को उचित भाव भी नहीं मिल रहा है। वर्ष 2019 खरीफ फसल की 75% बकाया राहत राशि ,किसानों के खाते में डाली जाए । वर्ष 2020 की खरीफ फसल की राहत राशि तत्काल किसानों के खाते में डाली जाए । अन्यथा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि प्रदेश का किसान धरना प्रदर्शन पर मजबूर होगा । भारतीय किसान
यूनियन के सुरेश पटेल बागदा ,लक्ष्मण पटेल जामुनिया, गबरु जाट बागदा, भगतराम जाट, खुड़गांव, किशोर गोलियां, हरिप्रसाद गुर्जर हरणगांव ,गजानंद जाट ,गोपाल जाट सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे । जिन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि 10 दिन में यदि हमारी बीमा राशि नहीं मिलेगी तो हम अन्नदाता किसान सड़कों पर आकर उग्र आंदोलन करेंगे ।