
धौलपुर…..सामान्य वर्ग की सीटों पर आरक्षित वर्ग से ना भरने की मांग,मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
धौलपुर, बाड़ी से
बीरेंद्र चंसौरिया
बाड़ी/धौलपुर- शहर के सामान्य वर्ग के नागरिकों ने टीएसपी एरिया में चल रहे आंदोलन के खिलाफ आवाज उठाते हुये उपखण्डाधिकारी को ज्ञापन सौपकर सामान्य वर्ग की सीटों पर आरक्षित वर्ग से ना भरने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सामान्य वर्ग की सीटों को आरक्षित वर्ग से भरने की जो मांग चल रही है वो सर्वथा अनुचित है। तथा यह सामान्य वर्ग के लोगों के हितों के खिलाफ कुठाराघात है। ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि सरकार किसी भी प्रकार के दवाब न आए, पूरे मामले में सामान्य वर्ग सरकार के साथ खड़ा है, यदि सरकार किसी दबाब में कोई विपरीत निर्णय लेती है तो सामान्य वर्ग को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में राघवेन्द्र सिंह, मनीष पाराशर, प्रभाव शर्मा, विमल, लोकेश, चक्रेश, मनीष, संजय, योगेश, अश्विनी, करण, रवि कुमार, राजकुमार, मुकेश, रितेश शर्मा आदि कई लोग मौजूद रहे।