
पत्थर व्यवसायियों के इस आंदोलन में ईंट से ईंट बजाने में नहीं छोडूंगा कसर—गिर्राज सिंह मलिंगा
बाडी ,धौलपुर से
वीरेंद्र संचौरिया
राजस्थान सरकार की ओर से रॉयल्टी पर बढ़ोतरी की तैयारियों के विरोध में धौलपुर स्टोन एसोसिएशन की बैठक भूतेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित हुई। सबसे पहले महात्मा गांधी के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात बैठक में
उपस्थित मुख्य अतिथि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि लड़ाई से पहले संगठित होने की जरूरत है। बिना संगठन के कोई भी व्यवसाय या आंदोलन सफल नहीं होता है अतः सबसे पहले हम
सभी को संगठित होना पड़ेगा तभी हम आंदोलन को मूर्त रूप दे सकेंगे विधायक ने आगे कहा कि मैं किसी अधूरे आंदोलन की लड़ाई लड़ने को कतई तैयार नहीं हूं। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट कहा कि मेरा पत्थर व्यवसाय से कोई लेना देना नहीं है। उसके बावजूद भी मैं आपके साथ लड़ाई में रहता हूं और अगर आप संगठित होकर के लड़ाई लड़ेंगे तो मैं आपके साथ रहूंगा। इस बात का विधायक ने भरोसा दिलायाl
बैठक का संचालन कर रहे जिला स्टोन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल मंगल ने कहा कि पत्थर व्यवसाय की स्थिति बड़ी दयनीय बनी हुई है। धौलपुर जिले में एकमात्र आजीविका का साधन हैl जिससे हजारों परिवार की आजीविका है। ऐसे में उन्होंने विधायक से सहयोग कर रॉयल्टी दरों को रोके जाने की मांग रखी। उन्होंने महात्मा गांधी के बारे में कहा कि अंतरराष्ट्रीयस्तर पर उनको राष्ट्रपिता की पदवी ऐसे ही नहीं मिली है, विश्व के 103 देश आज भी उन्हें राष्ट्रपिता मानते हैं । बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अग्रवाल महासमिति धौलपुर के अध्यक्ष मुकेश सिंघल अग्रोहा ने कहा कि पत्थर व्यवसाय से धौलपुर जिंदा है अन्य व्यवसाय भी इसी पर निर्भर है। अगर यह व्यवसाय की स्थिति खराब हुई तो जिले के हालात खराब होंगे। पत्थर एसोसिएशन के जिला महामंत्री रामबरन शर्मा ने ओवरलोड में माल नहीं बेचने की पत्थर व्यवसायियों से मांग रखी।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि लाखन सिंह खिडोरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में पत्थर व्यवसायियों का किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने दिया जाएगाl इस दौरान पत्थर एसोसिएशन बसेड़ी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस मौके पर मुन्नालाल गोयल, सुरेश चंद गोयल, श्याम बिहारी शर्मा, अल्पेश गर्ग, हेमंत कुमार कौशिक, वीरेंद्र गोयल, रामबरन शर्मा, रामबाबू शर्मा , अनिल सिंघल, दिनेश मित्तल, ओम प्रकाश शर्मा, विष्णु मंगल सहित अनेक जने मौजूद रहेl कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को बसेड़ी एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रतीक चिन्ह देकर सभी का आभार व्यक्त किया गया।