
हिण्डौन पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों मे मतदान आज, 192 पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा
करौली,राजस्थान से
सागर शर्मा की रिपोर्ट
- पंचायत चुनाव 2020 तृतीय चरण,हिण्डौन पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों मे मतदान आज।192 पोलिंग पार्टियों ने संभाला मोर्चा।कोविड-19 के नियमो की पालना के साथ हो रहा है चुनाव।मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।चुनाव ड्यूटी के दौरान कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी।मतदान केंद्र पर मचा हड़कंप।कालूराम मीणा है बूथ पी ओ फर्स्ट।सूचना पर पहुंचे जोनल मजिस्ट्रेट गौरव अग्रवाल।पीडित कर्मचारी को चिकित्सालय हिंडौन में कराया भर्ती।
मतदान बूथ पर पुनः मतदान प्रक्रिया हुई शुरू।
कोटवास ग्राम पंचायत के मतदान बूथ नंबर 2 का है मामला।जिले की हिण्डौन पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों मे आयोजित हो रहा है मतदान।1 लाख 46 हजार 100 मतदाता चुनेगे गांव की सरकार।375 सरपंच प्रत्याशी है मैदान में।42 जोनल मजिस्ट्रेट व एरिया मजिस्ट्रेटो ने संभाला मोर्चा।
पंचायत चुनाव 2020 तृतीय चरण।चुनाव पर्यवेक्षक राजपाल सिंह ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।जटनंगला मिल्कीपुरा सूरौठ ग्राम पंचायत के मतदान केंद्रों का लिया जायजा।शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के मतदान अधिकारियों को दिए निर्देश।कोविड-19 के नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए किया निर्देशित।
Live Cricket
Live Share Market